इंदौर : कोरोना का बढ़ता संक्रमण शहर के लिए वाकई चिंता का सबब बनता जा रहा है। गुरुवार देर रात सीएमएचओ कार्यालय से जारी मेडिकल बुलेटिन में दिए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। वहीं दो और मौतें भी कोरोना से हो गई हैं। हालांकि बड़ी संख्या में सैम्पल्स निगेटिव भी पाए गए हैं।
84 नए सैम्पल पाए गए पॉजिटिव।
गुरुवार को कुल 428 सैम्पल्स की जांच की गई। इनमें 344 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 84 पॉजिटिव निकले। इन्हें मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर में 1हजार के पार याने 1029 तक पहुंच गई है। 897 मरीजों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दो और मरीजों की मौत, अभी तक कुल 55 मौतें।
कोरोना संक्रमण से दो और मौतों की पुष्टि मेडिकल बुलेटिन में की गई है। इन्हें जोड़कर कोरोना से मृत हुए मरीजों का आंकड़ा अब 55 तक पहुंच गया है।