इंदौर : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 4 – 5 दिनों से फिर उछाल आया है। जांच किए जा रहे सैम्पलों में से औसत 7 से 9 फीसदी सैम्पल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। बुधवार 13 मई को भी करीब 9 फीसदी सैम्पल पॉजिटिव मिले। हैरत की बात ये है कि नए क्षेत्रों में भी मरीज मिल रहे हैं।
131 नए पॉजिटिव मरीज मिले।
सीएमएचओ कार्यालय से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बुधवार 13 मई को कुल 1728 सैम्पल्स जांच हेतु भेजे गए थे। इनमें से 1422 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1291 निगेटिव पाए गए जबकि 131 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 18537 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इनमें से 2238 मरीजों के सैम्पल्स पॉजिटिव पाए गए हैं।
72 मरीजों को दी गई छुट्टी..
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 13 मई को विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से 72 मरीजों को छुट्टी दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक 1046 मरीज कोरोना को परास्त कर घर लौट गए हैं। 1096 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
96 मरीजों को कोरोना ने बनाया निवाला।
बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 96 हो गई है।
क्वारनटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज हुए 17
विभिन्न स्थानों पर क्वारनटाइन करके रखे गए 17 और लोगों को निर्धारित अवधि में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक 1993 लोग क्वारनटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।