संतश्री दादू महाराज के जीवन चरित्र पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन

  
Last Updated:  March 10, 2024 " 09:00 pm"

अभिनेता करण कपूर और अभिनेत्री कीर्ति अडारकर मुख्य अतिथि के बतौर रहे मौजूद।

इंदौर : गजासीन शनि धाम के अधिष्ठाता प्रसिद्ध शनि उपासक महामंडलेश्वर दादू महाराज के जीवन मूल्यों एवं जीवन चरित्र पर आधारित पुणे के लेखक विजय विश्वरूप द्वारा लिखी हुई पुस्तक “सहज, सरल, सुलभ संत श्री दादू महाराज” का विमोचन रविवार को अभिनव कला समाज सभागृह में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कई फिल्मों और 13 से अधिक सीरियल में अभिनय करने वाले प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता करण कपूर और नीरजा,अकीरा, बार बार देखो व पेशवा बाजीराव में अहम भूमिकाएं निभानेवाली अभिनेत्री कीर्ति अड़ारकर उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण कुमार अष्ठाना, युवा विधायक गोलू शुक्ला, राम कथावाचक मोहन भाई जी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ. रेणु जैन, प्रसिद्ध चाइल्ड आर्टिस्ट अजिंक्य मिश्रा मुम्बई मंचासीन रहे।

इस मौके पर अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दादू महाराज के भक्त शहर व प्रदेश ही नहीं, देश – विदेश में भी है।वे राष्ट्रीय संत तो हैं ही, हमारी धरोहर भी हैं।

लेखक विजय विश्वरूप ने पुस्तक की विषय वस्तु की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक में दादू महाराज के बचपन की यादों के साथ शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, साधना, गुरुजनों की जानकारी, साधना काल,तपस्या की जगह, जीवन परिवर्तन,दिशा परिवर्तन,दीक्षा ,शिष्य मंडल का विस्तार, शिष्यों के संस्मरण ,अनुभव,दादू महाराज के कहे गए अनमोल वचन ,प्रवचन, आदि को समाहित किया गया है।

कार्यक्रम की सूत्रधार श्रीमती अलका सैनी रही। पुस्तक प्रकाशक मुकेश इंदौरी ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत मनोज हार्डिया, विजय अंबेकर, आशीष साहू, संजय अग्रवाल, संदीप अंबेकर ने किया। इस अवसर पर खिरकिया बीजेपी के पूर्व पार्षद आशीष अग्रवाल, समाज सेवी मोहनलाल सोनी, बीजेपी पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष रघु यादव, मराठा समाज अध्यक्ष गिरीश चव्हाण, एडवोकेट कैलाश शर्मा,नरहरी शास्त्री काका, बेलापुरकर गुरुजी, अविनाश पचौरी, पंडित अशोक शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

आयोजन की एक ओर विशेषता ये रही कि गुरुजी दादू महाराज मंच पर नही चढ़े वे सभी के साथ नीचे ही बैठे रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *