इंदौर : जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहरी क्षेत्र की शराब दुकानें नहीं खोली जाएंगी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान खोलने पर विचार चल रहा है कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर के लगभग 300 सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक चालू कर दिए गए हैं। जनरल प्रैक्टिशनर के लिए दिशा निर्देश तय किए जा रहे हैं। इन्हें एक ऐप दिया जाएगा जिसके माध्यम से यह सर्दी खांसी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी दे सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में हम 25-30 क्षेत्रों पर फोकस कर रहे हैं। बाकी क्षेत्रों में किस तरह से कमर्शियल एक्टिविटीज प्रारंभ करना है इस पर डिटेल वर्किंग चल रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सिटी जोन एरिया को किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है। यह क्षेत्र रीगल से बड़े गणपति तक कलेक्टर कार्यालय से राजकुमार ब्रिज होते हुए मरी माता चौराहा तक रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि फोर्थ लॉक डाउन लेकर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने गाइडलाइन जारी की है परंतु इंदौर की स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा।
शहर में डॉक्टर्स को क्लीनिक खोलने की दी गई अनुमति
Last Updated: May 18, 2020 " 06:33 pm"
Facebook Comments