कोरोना से हो रही मौतें बनीं चिंता का सबब, एक ही दिन में 4 मरीजों की हुई मौत

  
Last Updated:  June 14, 2020 " 04:27 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले शहर में कम जरूर हुए हैं पर नए क्षेत्रों में इसका फैलाव और बढ़ते मौत के आंकड़े चिंता का सबब बन रहे हैं। शनिवार 13 जून को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इनमें 101 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। वे सबसे अधिक उम्र के कोरोना पेशंट थे।इन्हें मिलाकर अब तक 170 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

34 नए मरीज मिले, तीन फीसदी से रहे कम।

सीएमएचओ कार्यालय से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक शनिवार को 1446 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए। 1391 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 1349 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 34 पॉजिटिव निकले। शेष 8 सैम्पल का खुलासा नहीं किया गया है। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 59 हजार 155 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 4063 पॉजिटिव पाए गए। राहत की बात ये है कि इनमें से 70 फीसदी रिकवर हो गए हैं।

104 मरीज डिस्चार्ज, 28 सौ से ज्यादा हो चुके हैं ठीक।

कोरोना के फैलाव पर भले ही रोक नहीं लग पा रही हो लेकिन रिकवर होनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 104 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल 2805 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरकर घर लौट गए हैं। 1088 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

उधर क्वारनटाइन सेंटरों की बात करें तो 4158 लोगों को कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर अब तक घर जाने की इजाजत दे दी गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *