इंदौर : भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर रविवार को इंदौर में पूर्व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले दहन किए गए।
28 मंडलों में फूंके कमलनाथ के पुतले।
पूर्व की यूपीए सरकार में केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री रहते कमलनाथ ने आयात शुल्क में कमीं कर चीन को लाभ पहुंचाया। इसका खुलासा होने पर बीजेपी ने पूरे प्रदेश के साथ इंदौर नगर के 28 मंडलों के 28 स्थानों पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, जयदीप जैन, जयंत भिसे, नानूराम कुमावत, अभिषेक बबलू शर्मा, सुमित मिश्रा, हरप्रीतसिंह बक्शी, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, राजेश उदावत, मनस्वी पाटीदार, युवराज दुबे, नासीर शाह, इम्तियाज मेमन, गोपाल मालू, दीपक जैन, अश्विनी शुक्ला, निरंजनसिंह चौहान, मनोज काला, अशोक उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण साहू सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। जिसमें छावनी चौराहा, रीगल चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, राजबाड़़ा, पलासिया, टोरी कार्नर, बडागणपति, राजमोहल्ला, पाटनीपूरा, रेडीसन चौराहा, विजय नगर, महूनाका, सुखलिया, जेलरोड चौराहा, मालवा मिल, मरीमाता चौराहा, हेमू कालानी प्रतिमा चौराहा, जूनी इंदौर चौराहा, टावर चौराहा, खजराना चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, गोपूर चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, सांवेर रोड चौराहा तथा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे पर चीन परस्त, चीन समर्थक कमलनाथ मुर्दाबाद- मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे के साथ कमलनाथ का पुतला दहन किया।
कमलनाथ ने चीन को पहुंचाया अनुचित लाभ।
इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि गांधी परिवार की संस्था को चीन से मिले दान के एवज में तत्कालीन केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री ने चीनी सामान पर आयात शुल्क घटाकर उसे अनुचित लाभ पहुंचाया। इससे भारत के उद्योग व कारोबार को भारी नुकसान पहुंचा। एकतरह से कमलनाथ ने देश के साथ आर्थिक गद्दारी करने का पाप किया है। इसी के विरोध में कमलनाथ के पुतले फूंके गए।