सांसद के मंच पर समूह गीतों के जरिए दिखी मराठी संस्कृति की मनोहारी झलक
आकर्षक वेशभूषा में 43 समूहों के 900 बच्चों ने दी प्रस्तुति । तीन समूहों में आयोजित की गई थी मराठी समूह गीत स्पर्धा । इन्दौर : सानंद मराठी समूह गीत स्पर्धा का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, खंडवा रोड, इंदौर में किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ ख्यात समाजसेवी डॉ. वैशाली वाईकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्पर्धा में स्कूली बच्चों ने रंग बिरंगी वेषभूषा में साभिनय गीतों की प्रस्तुति देकर मराठी भाषा और संस्कृति की मनोहारी बानगी मंच पर पेश की।राष्ट्रभक्ति और पढ़े