सूर्यकुमार, बुमराह ने मुंबई को प्ले ऑफ में दिलाई जगह
♦️ नरेंद्र भाले ♦️ विराट की टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और अपेक्षाओं के विपरीत जोश फिलिप्पी और देवदत्त पडलीकल ने आतिशि आगाज करते हुए ताबड़तोड़ 73 रन जोड़ लिए। जहां जोश ज्यादा ही जोश में दिखे वहीं देवदत्त ने मैदान के चारों तरफ आकर्षक प्रहार करते हुए रन बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।लगातार दो चौके खाने के बावजूद चाहर ने जोश (33) को अपना शिकार बनाया। इस झटके से संभलने के पूर्व ही बुमराह और पढ़े