बोल बम के जयघोष के बीच महेश्वर के लिए रवाना हुई बाणेश्वरी कावड़ यात्रा
05 हजार श्रद्धालु कर रहें यात्रा में शिरकत। महेश्वर से नर्मदा का जल कावड़ में लेकर 180 किमी की पदयात्रा करते हुए उज्जैन पहुंचेंगे कावड़ यात्री। 21 जुलाई को बाबा महाकाल के जलाभिषेक के साथ होगा कावड़ यात्रा का समापन। इंदौर : रविवार को मरीमाता चौराहा पर पुष्प वर्षा, शंख ध्वनि, बोल बम के उदघोष और भोले बाबा की भक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं भजनों की गूंज के बीच मालवांचल की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा को सांसद शंकर लालवानी, मंत्री और पढ़े