09 फरवरी से मनाया जाएगा नव श्रृंगारित अन्नपूर्णा मंदिर का द्वितीय स्थापना महोत्सव
ध्वजा पूजन, नवचंडी पाठ, दीपोत्सव एवं आतिशबाजी के अलावा भजन संध्या सहित होंगे दिव्य अनुष्ठान। इंदौर : शहर के पश्चिमी क्षेत्र के प्रमुख आस्था केन्द्र, नवश्रृंगारित अन्नपूर्णा मंदिर का द्वितीय स्थापना महोत्सव 9-10 फरवरी को मनाया जाएगा। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में मनाए जाने वाले इस महोत्सव के दौरान ध्वजा पूजन, अभिषेक, सहस्त्रार्चन, हनुमंत ढोल पथक, भजन संध्या, नवचंडी पाठ, छप्पन भोग, दीपोत्सव एवं रंगारंग आतिशबाजी सहित विभिन्न आयोजन अन्नपूर्णा आश्रम ट्रस्ट एवं मंदिर के और पढ़े