खिलौना क्लस्टर में पहली खिलौना इंडस्ट्री का किया गया भूमिपूजन
खिलौना क्लस्टर में पहली टॉय इंडस्ट्री 2 करोड़ रुपये का निवेश कर 40 लोगों को रोजगार देगी। इंदौर : प्रदेश के पहले टॉय क्लस्टर यानी खिलौना क्लस्टर में पहली टॉय इंडस्ट्री, प्लेआट की आधारशिला रखी गई। राऊ औद्योगिक क्षेत्र में विकसित हो रहे इस क्लस्टर का भूमि पूजन जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक और एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश इंडस्ट्री के अध्यक्ष सहित आध्यात्मिक सद्गुरु दादू महाराज की मौजूदगी में किया गया।एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश और इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर एसोसिएशन की सालों और पढ़े