कन्वेंशन सेंटर के लिए आवंटित 225 एकड़ जमीन का विकास प्राधिकरण को जल्द मिलेगा कब्जा
इन्दौर : प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित 225 एकड़ भूमि इंदौर विकास प्राधिकरण को जल्द मिलने के आसार बढ़ गए हैं।वन विभाग इसपर अपना स्वामित्व जता रहा था। जमीन का कब्जा मिलते ही विकास प्राधिकरण इस पर घोषित योजना क्रमांक 172 पर काम कर सकेगा। इस जमीन पर 10 हजार बैठक क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट पर भी प्राधिकरण काम कर सकेगा जो अभी फाइलों में उलझा है। बता दें कि सुपर कॉरिडोर पर प्राधिकरण ने टीसीएस और इन्फोसिस को 230 और पढ़े