बुजुर्गो की सेवा और सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग : मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुजुर्गों को दी बड़ी सौगात- 18 करोड़ रुपये से नव निर्मित सर्वसुविधायुक्त स्नेहधाम का किया लोकार्पण। “स्नेहधाम” जैसे प्रकल्प बुजुर्गों के लिए होंगे वरदान साबित। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को 565 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों की दी सौगातें। इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में “स्नेहधाम” भवन के लोकार्पण अवसर पर कहा कि यह प्रकल्प केवल सामाजिक सुरक्षा नहीं बल्कि सुरक्षित आवास सुविधा भी सुनिश्चित करता है। यह और पढ़े