मॉडलिंग इडस्ट्री का स्वरूप अब पहले से बदल गया है..
स्टेट प्रेस क्लब म.प्र के रूबरू कार्यक्रम में बोली मिस एमपी खुशी जायसवाल। इंदौर : मिस एमपी ख़ुशी जायसवाल का कहना है कि नई पीढ़ी को बेहिचक मॉडलिंग इंडस्ट्री में आना चाहिए। अब इस इंडस्ट्री का स्वरूप पहले से बहुत बदल गया है। हाल ही में संपन्न मिस एमपी कांटेस्ट में प्रदेशभर की प्रतिभागियों को पछाड़ कर अव्वल आई इंदौर की ख़ुशी जायसवाल स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के रूबरू कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से चर्चा कर रहीं थीं। उन्होंने बताया और पढ़े