मुख्यमंत्री यादव ने संत श्री सियाराम बाबा को अर्पित किए श्रध्दासुमन
भट्टयान में सियाराम बाबा का समाधि स्थल, नर्मदा नदी का घाट और धार्मिक पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। इंदौर : निमाड़ के निर्गुणी संत श्री सियाराम बाबा का बुधवार 11 दिसंबर की सुबह मां नर्मदा के किनारे ग्राम भट्टयान स्थित आश्रम में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भट्टयान आश्रम पहुंचकर सियाराम बाबा के चरणों में माथा टेका और बाबा की पार्थिव देह के डोले पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस और पढ़े