अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने वाले 8 आरोपी पकड़ाए
पाकिस्तान से कनेक्शन भी हुआ उजागर। इंदौर : क्राइम ब्रांच ने भंवरकुआ थाना क्षेत्र की 401, साई राम प्लाजा बिल्डिंग में अवैध रूप से संचालित एस्कॉर्ट सर्विस पर कार्रवाई करते हुए मैनेजर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कियाहै।आरोपियों द्वारा Argalon Technologies Pvt. Ltd. कंपनी के नाम से वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस का संचालन किया जा रहा था।इसमें ये आरोपी www.harlothub.com, www.bedpage.co.uk, ibackpage.com, ebackpage.com आदि वेबसाइट को पाकिस्तान में रखकर, रिमोटली ऑपरेट करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों की और पढ़े