तरुण जत्रा में लजीज मराठी व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
दशहरा मैदान में चल रही है स्वाद और मनोरंजन की तरुण जत्रा। इंदौर : दशहरा मैदान में चल रहे मराठी व्यंजन और संस्कृति के चार दिवसीय उत्सव तरुण जत्रा में दूसरे दिन भी स्वाद के शौकीन इंदौर के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।उन्होंने स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का आनंद लिया । ठंडा मौसम होने की वजह से पारंपरिक मराठी व्यंजनों के स्टॉल पर खासी भीड़ देखी गई क्योंकि तवे से सीधे उतारकर गरमा गरम खाने का आनंद ही कुछ और है। और पढ़े