राहत इंदौरी के नाम होगी नए वर्ष की पहली शाम
मुशायरे से लेकर दास्तानगोई तक विविध रंगों से सजी होगी ‘राहत की बात’ इंदौर : देश के लोकप्रिय शायर डॉ.राहत इंदौरी के पचहत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर विविधरंगी कार्यक्रम ‘राहत की बात’ 01 जनवरी 2025 को लाभ मंडपम में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार 30 दिसंबर को स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के बैनर तले किया गया। इस अवसर पर राहत साहब के परिवार के सदस्यों का सम्मान भी किया गया। डॉ. राहत इंदौरी फाउंडेशन और पढ़े