कॉमेडी कंटेंट में परोसी जा रही अश्लीलता बिगाड़ रही युवाओं का भविष्य
केंद्र सरकार डिजिटल माध्यमों पर कसे लगाम । इंदौर : संस्था संस्कार भारती मालवा प्रांत के पदाधिकारियों ने विभिन्न डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित हो रहे हास्य आधारित कंटेंट में परोसी जा रहीं अश्लीलता पर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि ऐसे कंटेंट युवाओं को भटकाकर उन्हें गलत रास्ते पर धकेल रहे हैं। इस तरह के कंटेंट पर सरकार को रोक लगानी चाहिए। संस्था के मालवा प्रांत की अध्यक्ष कल्पना झोकरकर,प्रो. राजीव शर्मा और वरिष्ठ रंगकर्मी किरण शानी का और पढ़े