प्रेम प्रसंग के मामले में नीमच जनपद सीईओ का अपहरण
घर पर जा बैठी युवती तो परिजन ने नीमच से किया सीईओ का अपहरण। उज्जैन पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को लिया हिरासत में। मामले में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार की लिप्तता भी आई सामने, कलेक्टर ने पद से हटाया। नीमच : नीमच में जनपद सीईओ अपहरण कांड में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा की लिप्तता उजागर होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। कलेक्टर ने उन्हें पद से हटाकर भू अभिलेख शाखा में अटैच कर दिया है। और पढ़े