बुझे हुए हुक्के गुड़गुड़ाए नहीं जाते
♦️ नरेंद्र भाले ♦️ बाबा आदम के जमाने की कहावत है कि बुझे हुए हुक्के गुड़गुड़ाए नहीं जाते। इसे चरितार्थ किया चेन्नई सुपर किंग्स ने। गुड- गुड की आवाज तो नहीं आई केवल धुआं ही निकलता रहा। क्रिकेट में तो जुमला ही है कि पकड़ो कैच, जीतो मैच लेकिन चेन्नई ने नई कहावत बना दी की छोड़ो कैच और हारो मैच।एक ही बंदे के यदि 4 कैच छोड़ोगे तो वह भरतनाट्यम नहीं सिर पर तांडव ही करेगा। शिखर धवन ने और पढ़े