टाइम फार्मेट में हार गए अजय…
श्रद्धासुमन – 🔹 नरेंद्र भाले 🔹 क्यू स्पोर्ट्स अर्थात बिलियर्ड्स – स्नूकर। ऐसा खेल जो कभी रईस ही खेला करते थे। वर्तमान में ऐसा नहीं है जिसे खेल के प्रति लगाव हैं वो खेल सकता है। विशेष रुप से बिलियर्ड खेल विश्व स्तर पर दो फॉर्मेट में खेला जाता है। टाइम फॉरमैट तथा पॉइंट फॉर्मेट। अर्थात अंकों की बंदी एवं समय की बाध्यता। आज विशेष रूप से इसकी चर्चा इसलिए क्योंकि लगभग दो दशकों से राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल और पढ़े