पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में यातायात पुलिसकर्मियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन
60 वी पश्चिम जोन पुलिस खेल खुद प्रतियोगिता में पदक जीतने वालो को डीसीपी, ट्रैफिक ने किया पुरुस्कृत। यातायात पुलिस की निरीक्षक राधा यादव ने 8, आरक्षक गौरव मौर्य ने 5, महिला आरक्षक निशा ने 5, आरक्षक कपिल जाट ने 1 पदक जीता। इंदौर : 60 वी पश्चिमी जोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 21 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक जिला धार में आयोजित की गई। इंदौर पुलिस की टीम ने भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन और पढ़े