इस वर्ष महाकाल मंदिर में आया 165 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा
पेटियों में 399 किलो चांदी, 1533 ग्राम सोना भी निकला। उज्जैन : इस साल अब तक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 6.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, जिससे मंदिर को 165.82 करोड़ रुपए का चढ़ावा मिला है। हालांकि, यह चढ़ावा 2023 के मुकाबले 18.16 करोड़ रुपए कम है। इस कमी का मुख्य कारण गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को बताया जा रहा है। चढ़ावे में कमी। गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद, पिछले चार और पढ़े