इंदौर शहर से गुजरी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा से माहौल हुआ शिवमय
सैकड़ों मंचों से पुष्पवर्षा कर किया गया कावड़ यात्रा का स्वागत। पांच झांकियां भी रहीं आकर्षण का केंद्र। इंदौर : शिवभक्ति का अलख जगाते हुए बाणेश्वरी कावड़ यात्रा शुक्रवार को शहर के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र से गुजरी। हजारों कावड़ियों के बोल बम के उदघोष के साथ डीजे पर बज रहे भोले के भजन समूचे माहौल को शिवमय बना रहे थे। कावड़ियों का जोश दे यात्रा के साथ चल रही पांच प्रमुख झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।जगह-जगह लगे स्वागत मंचों और पढ़े