मिनटों में चूर हुआ रावण का दंभ, पलभर में जलकर हुआ खाक
सैकड़ों स्थानों पर फूंके गए रावण के पुतले। इंदौर : आसमान से बरसती बूंदें भी दशानन रावण का अहंकार चूर – चूर होने से बाहों रोक सकी।विजयादशमी पर शनिवार शाम दशहरा मैदान, चिमनबाग, तिलक नगर, ऊषागंज छावनी, विजय नगर, रामबाग और नगर निगम रोड सहित सैकड़ों स्थानों पर रावण के पुतले फूंके गए। हजारों लोगों ने रावण को खाक में मिलते देख जय श्रीराम के जयघोष से आसमान गूंजा दिया। बाद में लोगों ने एक – दूसरे को विजय पर्व और पढ़े