विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्टजनों का होगा सम्मान
संस्था ज्ञान प्रेम के बैनर तले 10 दिसंबर को हिंदी साहित्य समिति में संपन्न होगा ये सम्मान समारोह इंदौर : “ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी बीते 20 वर्षों से शिक्षा एवम सामाजिक सुधार के क्षेत्र में योगदान दे कर समाज में अपनी पहचान स्थापित कर कार्य कर रही है। इस संस्था ने मुख्य रूप से भारत की नयी शिक्षा नीति पर देश के पालकों, विधार्थियों, शिक्षाविदों के सुझावों का दो विभिन्न प्रारुर्पा “ज्ञानोदय” और दीपशिखा” में संकलन करके और पढ़े