लव – कुश चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर में पहले गर्डर की लॉन्चिंग
इंदौर : शनिवार को लवकुश चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर में प्रथम गर्डर का पूजन एवं लांचिंग कार्य सम्पन्न हुआ। गर्डर का पूजन कर प्रथम गर्डर की लांचिंग (यथास्थान पर क्रेनों द्वारा रखे जाने की कार्रवाई) विधि विधान से पूजन कर आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार भी मौजूद थे। जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि औसत 650 मीटर लम्बाई में बनाए जाने वाले इस ब्रिज की लागत लगभग 57.00 करोड़ होगी। और पढ़े