रिलायंस रिटेल के ‘टीरा’ ने स्किन केयर ब्रांड ‘अकाइंड’ लॉन्च किया
अकाइंड ने बिल्ड, बैलेंस और डिफेंस रेंज लॉन्च की। मीरा कपूर अकाइंड ब्रांड की को-फाउंडर हैं। नई दिल्ली : रिलायंस रिटेल के ओमनी चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा ने स्किनकेयर ब्रांड ‘अकाइंड’ के लॉन्च की घोषणा की। मीरा कपूर ‘अकाइंड’ ब्रांड की को-फाउंडर हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में टीरा के फ्लैगशिप स्टोर में अकाइंड को लॉन्च किया गया। अकाइंड के पोर्टफोलियो में अलग अलग तरह की त्वचा के लिए तीन खास तरह के प्रोडक्ट हैं। इन्हें बिल्ड रेंज, और पढ़े