दलहन दिवस पर रिलायंस फाउंडेशन ने किसानों का किया मार्गदर्शन
पांच राज्यों में अरहर, चना और उड़द की खेती करने वाले रिलायंस फाउंडेशन के डिजिटल फार्म स्कूलों (DFS) के किसानों को विशेषज्ञ बातचीत के माध्यम से सहयोग दिया गया। विशेषज्ञों ने किसानों को कटाई व कटाई के बाद कीट और रोग नियंत्रण में मार्गदर्शन किया । मानव और मृदा स्वास्थ्य के लिए दालों के महत्व को बताने के लिए जागरूकता सलाह 11 राज्यों में 9 लाख किसानों तक पहुंचाई गई। इंदौर : विश्व दलहन दिवस (10 फरवरी) पर, मानव और और पढ़े