जियो ने उकला स्पीड टेस्ट में जीते नौ अवॉर्ड
सबसे तेज नेटवर्क, सबसे तेज 5जी नेटवर्क के साथ रेटिंग में भी टॉप पर रहा जियो। देश के कुल 5जी नेटवर्क का 85% जियो ने लगाया है- आकाश अंबानी। जियो हर 10 सेकेंड में एक 5जी सेल लगा रहा है। नई दिल्ली : जियो भारत का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है, इसपर ग्लोबल कनेक्टिविटी इंटेलिजेंस एजेंसी ऊकला ने मुहर लगा दी है। ऊकला द्वारा दिए गए स्पीड टेस्ट अवार्ड्स में रिलायंस जियो ने सभी नौ अवार्ड जीत लिए हैं। वर्ष 2023 के और पढ़े