10 जुलाई से पुनः प्रारंभ होगी हेरिटेज ट्रेन
इंदौर : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर-कालाकुंड-डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 52965/52966 डॉ. अम्बेडकर नगर- कालाकुंड+ डॉ. अम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन का 10 जुलाई, 2022 से अगले आदेश तक पुन: परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद कालाकुंड- पातालपानी में मनोहारी झरने फुट पड़े हैं, चारों ओर हरियाली छा गई है।बड़ी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचने लगे हैं, इसे देखते हुए रेलवे ने हेरिटेज और पढ़े