‘विक्रम वेधा’ को लेकर छिड़ा विवाद, फिल्म को रिलीज नहीं होने देने हिंदूवादी संगठन
इंदौर : बॉलीवुड फिल्मों को लेकर विवाद अब लगातार सामने आ रहे हैं। दरअसल, निर्माता, निर्देशक जानते – बूझते अपनी फिल्मों में इस तरह के किरदार रचते हैं, जिनको लेकर विवाद खड़े हों और फिल्म को मुफ्त की पब्लिसिटी मिल जाए। दक्षिण भारत की रिमेक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। फिल्म के किरदारों और उनकी वेशभूषा पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे मल्टीफ्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिलीज न होने देने और पढ़े