पांचवे प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
फ़िल्म इंडस्ट्री में आ रहा सकारात्मक बदलाव : डेविश जैन इंदौर: पांचवें प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ गुरुवार शाम फिल्म एवं रंगमंच जगत की जानी मानी हस्तियां, अखिलेंद्र मिश्रा (अभिनेता), मानिनी डे (अभिनेत्री ), राज रंजन (अभिनेता) और आलम खान (अभिनेता) की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई।प्रेस्टीज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन कई फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें हमराज, इन्फॉर्म आदि शामिल थी। फिल्म अभिनेत्री मानिनी डे द्वारा फिल्म में रुचि और पढ़े