अखिलेन्द्र ने लिखी ‘अखिलामृतम’, जल्द लिखेंगे ‘अभिनय, अभिनेता और अध्यात्म’
इंदौर : ख्यात अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा अच्छे कलाकार होने के साथ कवि और साहित्यकार भी हैं। इंदौर प्रवास के दौरान इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया। अखिलेन्द्र ने कोरोना काल के दौरान घर पर रहते करीब 25 कविताएं लिखीं और उन्हें पुस्तक रूप में प्रकाशित किया। इस काव्यसंग्रह को उन्होंने आख़िलामृतम नाम दिया है। सभी भाषाएं संस्कृत की बेटियां हैं। अखिलेन्द्र ने बताया कि उनके काव्यसंग्रह का नाम आख़िलामृतम जरूर है पर उसमें निहित 23 काव्य रचनाएं हिंदी और और पढ़े