इंदौर की मिसेज कुमार ने जीता मिसेज भारत -2023 का खिताब
नई दिल्ली : अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी ) द्वारा नई दिल्ली के YMCA ऑडिटोरियम में मिस एवं मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता का आयोजन बीती 10 मई को दिल्ली में किया गया।इस प्रतियोगिता में इंदौर की श्रीमती विनीता कुमार ने मिसेस भारत- 2023 का खिताब जीता। इस क्रम में उन्हें मिसेस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड खिताब से भी सम्मानित किया गया। मिस और मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व जूरी मेम्बर्स थे और पढ़े