अभिनेता सनी देओल ने महू के इन्फेंट्री संग्रहालय में किया ध्वजारोहण
इन्फेंट्री संग्रहालय में ध्वजारोहण का मौका मिलना सम्मान की बात , बोले सनी देओल। अपनी नई फिल्म गदर -2 का प्रमोशन करने आए थे इंदौर। इंदौर : फिल्म गदर -2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही है।अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अभिनेता सनी देओल इंदौर आए। यहां से वे महू स्थित इन्फेंट्री संग्रहालय पहुंचे और ध्वजारोहण किया। देश के पहले इन्फेंट्री संग्रहालय में आयोजित इस समारोह में सेना के अधिकारी,उनके और पढ़े