डा. विष्णु वाकणकर के नाम से जाना जाएगा रातापानी टाइगर रिजर्व
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान। भोपाल देश की एक मात्र ऐसी राजधानी, जहां टाइगर रिजर्व विद्यमान है। मुख्यमंत्री ने “विरासत से विकास” जागरूकता बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं भी बाइक चलाकर रैली की अगुवाई की। समारोह पूर्वक हुआ रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण। इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के रातापानी टाइगर रिजर्व का नाम विश्व विख्यात पुरातत्वविद डॉ. विष्णु वाकणकर के नाम से होगा। रातापानी टाइगर और पढ़े