नागदा, उज्जैन व शुजालपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी हिसार – तिरुपति स्पेशल ट्रेन
इंदौर : यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशन पर ठहराव के साथ हिसार से तिरुपति के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04717 हिसार- तिरुपति स्पेशल 06 जुलाई, 2024 से 28 सितम्बर, 2024 तक हिसार से प्रति शनिवार को 14.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, होते हुए सोमवार को 09.14 बजे तिरुपति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी और पढ़े