एक मच्छर के काटने से बिगड़ गई बच्ची की हालत
MRSA नामक बैक्टिरियल इन्फेक्शन से हुई ग्रस्त। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का मामला। न्यू साउथ वेल्स : मच्छर काटना आम बात है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक मामूली मच्छर के काटने से 9 साल की बच्ची को इतना बीमार कर दिया कि वो कुछ दिनों तक चल भी नहीं पाई। डॉक्टरों ने जब जांच की तो पता चला कि बच्ची को स्टैफ इंफेक्शन हो गया है, वो भी ऐसे स्ट्रेन से जो एंटीबायोटिक तक से ठीक नहीं हो रहा था। और पढ़े