दुनिया में 8 फीसदी लोग किडनी की समस्या से ग्रस्त हैं..
डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर की इसमें है अहम भूमिका : डॉ. सालगिया। माधव सृष्टि में विश्व किडनी दिवस पर संपन्न हुआ कार्यक्रम। माधव सृष्टि में बीते 04 वर्षों में हुए 21 हजार 640 डायलिसिस। इंदौर : कई लोग सामान्य दिखते हुए भी गंभीर बीमारी लिए चलते है, इसलिए नियमित जांच, नियमित व्यायाम, संतुलित भोजन, पर्याप्त विश्राम को जीवन में समय देना चाहिए। 40 वर्ष बाद वर्ष में दो बार रक्तचाप, यूरिन टेस्ट, शुगर टेस्ट करवाना चाहिए। जल की मात्रा, आहार और पढ़े