युवती के साथी उसे अस्पताल में छोड़कर हुए फरार।
महालक्ष्मी नगर स्थित एक मकान में दोस्तों संग पार्टी मनाने गई थी युवती।
लसुड़िया पुलिस कर रही मामले की जांच, तीन आरोपी लिए गए हिरासत में, दो की तलाश जारी।
इंदौर : शुक्रवार तड़के एक युवती को घायल अवस्था में बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया। उसकी आंख में गोली लगी थी। हैरत की बात ये रही की उसके साथी उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। इलाज के दौरान दोपहर में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है।
घटना लसुडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर की बताई गई। कहा जाता है कि मृत युवती अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी मनाने गई थी। युवती को घायल अवस्था में जो युवक अस्पताल में छोड़ गए थे, वो जल्दबाजी में अपनी की चेन वहीं भूल गए, जिसमें महालक्ष्मी नगर का पता लिखा था। मामला लसुडिया थाना क्षेत्र का होने से थाने की पुलिस महालक्ष्मी नगर के उक्त मकान पर पहुंची। वहां कमरे में शराब की बोतल और खून बिखरा हुआ था। इससे यह प्रतीत हो रहा था की युवती को यहीं गोली मारी गई जो उसकी आंख में जा लगी। इसके बाद युवती के साथी उसे बॉम्बे अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गए। लड़की मूलत: ग्वालियर की रहने वाली होकर उसकी शिनाख्त 28 वर्षीय भावना सिंह के रूप में हुई। वह मूलतः ग्वालियर की रहनेवाली थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मकान मालिक से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने युवती के फरार साथियों में से तीन को धर – दबोचा, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये घटना हत्या है या हादसा इसका खुलासा हो सकेगा।