टीपीए ने प्रधान आयकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

  
Last Updated:  May 28, 2023 " 03:11 pm"

छोटे – मोटे डिफॉल्ट होने पर भी प्रॉसीक्यूशन नोटिस भेजे जाने का किया विरोध।

इंदौर : टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान आयकर आयुक्त इंदौर अजय कुमार अत्रि को ज्ञापन सौंपा। इसमें माँग की गई कि टीडीएस/टीसीएस डिफ़ॉल्ट होने पर विभाग द्वारा करदाताओं के विरुद्ध बड़ी संख्या में प्रोसीक्यूशन नोटिस जारी किए जा रहे हैं यहाँ तक कि छोटी छोटी डिफ़ॉल्ट पर भी प्रोसीक्यूशन लॉंच किया जा रहा है। टीपीए के अध्यक्ष सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी एवं मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया कि सीबीडीटी के नॉटिफ़िकेशन में स्पष्ट लिखा है कि 25 लाख से कम की डिफ़ॉल्ट राशि तथा टीडीएस/टीसीएस ब्याज सहित जमा कर दिया गया हो तो प्रोसीक्यूशन लाँच नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सर्कुलर के अनुसार प्रोसीक्यूशन पॉवर का उपयोग अपवाद स्वरूप ही होना चाहिए जबकि ऐसा देखने में आया है कि इंदौर में ही बड़ी संख्या में ऐसे नोटीस जारी लिए गए हैं।

इस अवसर पर सीए प्रमोद गर्ग, सीए जे पी सराफ़, सीए अजय सामरिया, सीए सोम सिंहल उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *