महज दो दिन पहले नोटिस देकर ध्वस्त कर दी गौशाला
गौमाता के साथ निगमकर्मियों ने की क्रूरता, ठूंस – ठूंस कर वाहनों में भरने से कईं गायें हुई चोटिल। गौशाला संचालक स्वामी जीवाराम ने पत्रकार वार्ता में लगाए संगीन आरोप। गौमाता के साथ हुई क्रूरता बयां करते हुए रो पड़े स्वामी जीवाराम। इंदौर : रेती मंडी के समीप दत्त नगर स्थित गंगा गौशाला को नगर निगम द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद मचे बवाल के बीच इस घटना का दूसरा पक्ष भी सामने आया है। गौशाला संचालक स्वामी जीवाराम ने और पढ़े