बरनाले और रघुवंशी के जज्बे को प्रेस क्लब का सलाम
इंदौर: अपना दायित्व निभाते हुए खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले 2 पत्रकार साथियों अभिषेक रघुवंशी और प्रवीण बरनाले का इंदौर प्रेस क्लब ने शनिवार को सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की। अभिषेक रघुवंशी ने पिछले दिनों एरोड्रम रोड पर एक व्यक्ति को 8-10 हमलावरों से बचाया था। हमलावर रॉड, साईकिल की चेन और डंडे से उक्त व्यक्ति को बुरीतरह मार रहे थे। घायल व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा था पर सभी लोग तमाशबीन और पढ़े