इंदौर में कांग्रेस को मिल सकती है करारी शिकस्त
इंदौर:{प्रवीण खारीवाल}इंदौर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस संगठन, विधायक,विधायक प्रत्याशी और मंत्रियों ने रणनीतिपूर्वक चुनाव प्रबन्धन की कमान संघवी परिवार की बजाय अपने हाथों में रखी।नेताओं ने अपने लिहाज़ से प्रचार अभियान चलाया। नतीजा यह रहा इस बार इंदौरवासियों को हर बार की तरह कांग्रेस-संघवी परिवार का माहौल ही नज़र नहीं आया। बहरहाल,इस पोस्ट में बात करेंगे संभावित नतीज़ों की। जो लोग मुझे करीब से जानते हैं उन्हें पता है पिछले कई चुनावों से मेरा आंकलन सच के बेहद करीब रहता और पढ़े