इंदौर को टॉप टेन शहरों में लाएंगे- लालवानी
इंदौर: ये चुनाव विकास और विनाश के बीच है। हम जातिवादी समीकरणों में भरोसा नहीं करते। सबका साथ- सबका विकास ही हमारा मूलमंत्र है। ये कहना है इंदौर संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी शंकर ललवानी का। वे खजराना मंदिर में दर्शन के बाद राजवाड़ा पर मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। इंदौर को देश के टॉप टेन शहरों में लाएंगे। शंकर ललवानी ने कहा कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर के विकास को नए आयाम दिए हैं। और पढ़े