विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले डीन डॉ. दीक्षित।
पांच हजार से अधिक मरीजों को प्रति माह उपलब्ध कराई जा रहीं हैं दवाइयां।
इंदौर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ART Plus centre ,इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.संजय दीक्षित,डॉ. वी पी पांडे विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डॉ पीएस ठाकुर अधीक्षक एमवायएच, डॉ.शशि गांधी प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी, डॉ. अशोक ठाकुर नोडल अधिकारी, डॉ.संजय हवलदार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ,अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक और ए.आर.टी. का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
इस मौके पर डीन डॉक्टर दीक्षित ने कहा कि इंदौर में कार्य कर रहा यह एड्स केन्द्र बेहद विकसित एवं सभी प्रकार की सुविधाएं देने वाला अनूठा केन्द्र है।
डॉ.वीपी पांडेय विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग ने बताया कि शुरुआती दौर में इस बीमारी कोई इलाज नहीं था। लेकिन आज के दौर में इसका बहुत अच्छा और कारगर इलाज उपलब्ध है। इस एटीआर सेंटर के क्रमिक विकास के वे साक्षी रहे हैं।
एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने कहा कि अन्य विभाग जैसे चर्म रोग विभाग ,स्त्री रोग विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभागों का भी इस सेंटर में योगदान रहता है।
ए.आर.टी सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ अशोक ठाकुर ने बताया कि इस सेंटर में 15,500 positive पेशेंट रजिस्टर्ड हैं। हर माह 5500 पेशेंट सेंटर से नियमित रूप से दवाइयां ले रहे हैं। सभी PLHIV पेशेंट जो ए.आर.टी ले रहा है, इस बीमारी के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
विश्व एड्स दिवस उपलक्ष में चित्रकला और रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिनमें नर्सिंग छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।