मुम्बई. ITC के शेयरों में मंगलवार को आई तेज गिरावट का सबसे ज्यादा नुकसान इसके सबसे बड़े शेयरधारक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को झेलना पड़ा है.
ITC के शेयरों में मंगलवार को 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. कंपनी के शेयरों में यह गिरावट GST काउंसिल की तरफ से सोमवार को सिगरेट पर सेस बढ़ाने के बाद आई है. सेस बढ़ाने से सिगरेट बनाने वाली कंपनियों को GST के कम रेट्स के कारण होने वाले करीब 5,000 करोड़ रुपये के ‘विंडफॉल गेन’ से हाथ धोना पड़ेगा. ITC के शेयरों में आई गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया है. यानी निवेशकों की इतनी रकम का नुकसान हुआ है.
30 मिनट में ही LIC को 7,000 करोड़ का नुकसान
ITC के शेयरों में मंगलवार को आई तेज गिरावट का सबसे ज्यादा नुकसान इसके सबसे बड़े शेयरधारक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को झेलना पड़ा है. LIC को महज 30 मिनट में ही 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. 30 जून 2017 तक के आंकड़ों के मुताबिक, ITC में LIC की 16.29 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, घरेलू इंश्योरेंस कंपनियों को करीब 10,000 करोड़ गंवाने पड़े हैं.
ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को किया डाउनग्रेड
सिगरेट पर सेस बढ़ाए जाने को ITC के लिए निगेटिव तौर पर लिया गया है. कुछ ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को डाउनग्रेड भी कर दिया है. सरकार ने हाल में कहा था कि जीएसटी के तहत सिगरेट को एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से छूट मिलेगी. इसके बाद, ITC के शेयर 3 जुलाई को 353.20 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. सोमवार को ITC के शेयर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 325.75 रुपये पर बंद हुए थे. वहीं, मंगलवार को कंपनी के शेयर 11.60 फीसदी (37.80 रुपये) की गिरावट के साथ 287.95 रुपये पर पहुंच गए.
टारगेट प्राइस भी घटाया
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ITC के स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है और इसकी रेटिंग को बाय से सेल कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट प्राइस भी 417 रुपये से घटाकर 285 रुपये कर दिया है. वहीं, HSBC ने ITC पर होल्ड रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस 320 रुपये दिया है. क्रेडिट सुइस ने भी स्टॉक को डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म से न्यूट्रल कर दिया है और टारगेट प्राइस को 400 रुपये से घटाकर 310 रुपये कर दिया है.