02 अगस्त को पितृ पर्वत से आयोजित होगी 10 किमी की रैनाथन
इंदौर : एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली मध्य भारत की रात्रि मैराथन, ‘रैनाथन इस बार 02 अगस्त शनिवार को पितृ पर्वत से आयोजित की जाएगी। इस मैराथन के संयोजक नीरज याग्निक ने बताया कि हम तीसरी बार यह दौड़ पितृ पर्वत से आयोजित कर रहे हैं ताकि शहर के ट्रैफिक में बाधा न आए और सभी रनर्स को देव स्थान और वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें। एकेडमी के सचिव सुमित रावत ने और पढ़े