युवती की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इंदौर : इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को लसुड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये था मामला :- पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 05.07.2025 को फरियादीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शारिक हकिम नि. बेगम बाग उज्जैन से 09-10 माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। बाद आरोपी ने मेरे (फरियादीया) इंस्टाग्राम से सामन्य फोटो निकाल लिये और मेरे नाम से मेरी फोटो प्रोफाइल पर लगाकर फर्जी आई.डी बना ली। वह अश्लील और पढ़े