किसान कर्ज माफी की कट ऑफ डेट अब 12 दिसंबर 2018

  
Last Updated:  January 5, 2019 " 06:53 pm"

भोपाल: शनिवार को सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की ये पहली बैठक थी। बैठक में किसान कर्ज माफी की कट ऑफ डेट बढ़ाकर 12 दिसंबर 2018 की गई। याने अब बीती 12 दिसंबर तक किसानों द्वारा लिए गए 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि पहले ये तारीख 31 मार्च 2018 रखी गई थी। कट ऑफ डेट बढ़ाने से अब प्रदेश के 55 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। लघु और सीमांत किसानों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। ऐसे किसानों की संख्या लगभग 35 लाख है। कर्ज सहकारी, क्षेत्रीय या सरकारी बैंक से लिया हो वो माफ होगा। विकास खंड के सीईओ पर योजना को अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी होगी। 26 जनवरी से किसानों से कर्ज माफी के फॉर्म भरवाए जाएंगे और 22 फरवरी से किसानों के खातों में राहत राशि जमा होने लगेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है।
उधर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि हमने अपना वादा पूरा किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *