इंदौर : रेसीडेंसी क्षेत्र में एसपी बंगले के ठीक सामने हुई हत्या के आरोपियों को संयोगितागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संयोगितागंज थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय चंदेल और उसके साथी रंजीत वर्मा को देव नगर के पास यामाहा शोरूम के पीछे से गिरफ्तार किया गया। टीआई ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कपिल मेव की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी। टीआई ने बताया कि आरोपी अजय चंदेल हत्या के एक अन्य मामले में जेल में बंद था। वह पेरोल पर छूट कर आया था। 10 सितंबर को अजय चंदेल के पैरोल की अवधि समाप्त होने वाली थी लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
Facebook Comments