प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर संपन्न हुआ चुनाव।
खरगोन में सबसे अधिक और इंदौर में सबसे कम दर्ज हुआ मतदान।
इंदौर : चौथे चरण में सोमवार, 13 मई को लोकसभा की 08 सीटों पर मतदान के साथ ही मप्र की सभी 29 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है।चौथे दौर में मालवा – निमाड़ की इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खंडवा और खरगोन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई।इन सीटों पर कुल 74 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। औसत मतदान 71.72 फीसदी दर्ज किया गया,जो पिछले चुनाव के मुकाबले 04 फीसदी कम रहा।
सर्वाधिक मतदान खरगोन में, सबसे कम इंदौर में हुआ।
मप्र की जिन आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई उनमें सबसे ज्यादा 75.79 प्रतिशत मतदान खरगोन में हुआ, जबकि सबसे कम 61.75 प्रतिशत मतदान इंदौर में दर्ज किया गया।देवास में 74.86, उज्जैन में 73.03, रतलाम में 72.86,मंदसौर में 74.50, धार में 71.50 और खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ।