एनएसए की कार्रवाई के बाद से था फरार।
आरोपी कई माह से देश के विभिन्न शहरों एवं गुरुद्वारों में छिपकर काट रहा था फरारी।
इंदौर : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को जान से मारने की धमकी देने और इंदौर शहर को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। एशिलाल झाम नामक इस आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर पर अपराध कायम कर NSA की कार्रवाई की गई थी, तभी से वह फरार चल रहा था।
उक्त आरोपी के इंदौर रेलवे स्टेशन पर आकर वहाँ से कहीं जाने की की सुचना प्राप्त हुई थी। उक्त सुचना पर अपराध शाखा एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। NSA के सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना जूनी इंदौर द्वारा की जा रही है।
Facebook Comments