लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने पितृ पर्वत पर किया पौधरोपण
Last Updated: July 10, 2024 " 07:49 pm"
इंदौर : मंगलवार को इंदौर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पितृ पर्वत पहुँचे। यहाँ उन्होंने भगवान हनुमान की प्रतिमा के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा – अर्चना कर पौधरोपण किया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वन मंत्री नागर सिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रहे। इंदौर पहुंचने पर लोकसभाध्यक्ष बिरला का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वागत किया। रेसीडेंसी कोठी में संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सौजन्य भेंट की। लोकसभा अध्यक्ष बिरला को गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।